जिला दण्डाधिकारी ने किये 3 शस्त्र लायसेंस निलंबित।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 03 शस्त्र लायसेंस निलंबित किये गये है।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सूरजपाल पुत्र रामशरण कुशवाह निवासी बाराकलॉ थाना देहात जिला भिण्ड,जितेन्द्र राजावत उर्फ लला फौजी पुत्र रामबरन सिंह निवासी समीर नगर भिण्ड थाना देहात जिला भिण्ड एवं राजू यादव पुत्र जसवंत सिंह यादव निवासी ग्राम गेहवत थाना ऊमरी हाल निवासी स्वतंत्र नगर वार्ड क्र.35 भिण्ड के नाम शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गये है।