Tue. Apr 29th, 2025

अच्छी खबर…इस दिन होगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम मोदी कर सकते हैं रोड शो

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के खुलने का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन के लिए दो तारीखें तय की गई हैं। पहले फेज के एक्सप्रेस-वे (अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक) का 17 या 20 दिसंबर को उद्धाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं रोड शो भी हो सकता है। उम्मीद जताई जा रह है कि इसके बाद एक से दो हफ्ते में ही देहरादून से भी एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता ने बताया कि देहरादून के लिए अभी कोई तारीख नहीं आई है। हालांकि इसका काम पूरा हो चुका है। सिर्फ डाटकाली मंदिर को जोड़ने के लिए एक ब्रिज बनाया जा रहा है , लेकिन उससे एलीवेटेड रोड के वाहन संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।
दो हिस्सों में पूरा हुआ निर्माण
प्रथम खंड में सहारनपुर जिले के गणेशपुर से शुरू होकर आशारोड़ी तक 14 किमी. लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है। इसमें वन्यजीवों के लिए खासकर बनाया गया 12 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर है। मेरठ-दिल्ली-सहारनपुर से आने वाले वाहन गणेशपुर से अब एलिवेटेड रोड के जरिये दून में प्रवेश करेंगे। दूसरे खंड में 32 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड है, इसमें दिल्ली खंड का 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड, जबकि शेष 15 किलोमीटर गाजियाबाद और बागपत जिले की सीमा में है। यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत जिले के मवीकला गांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *