यूरोप दौरा पर अजेय भारतीय पुरुष हॉकी टीम:4 मैच में से 2 में टीम इंडिया ने जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन को हराया, 2 मैच ड्रॉ रहे
यूरोपीय टूर के अंतिम मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराकर जीत के साथ दौरे का समापन किया। इस दौरे पर भारतीय टीम ने ब्रिटेन और जर्मनी की साथ दो-दो मैच खेले। भारतीय टीम ने इस दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी।
ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलने से पहले भारतीय टीम ने जर्मनी के साथ खेले दो में से एक मैच को 6-1 से जीत लिया, जबकि दूसरे मैच में 1-1 की बराबरी पर रही। वहीं ब्रिटेन से खेले पहले मैच ड्रॉ रहा।
मनदीप सिंह ने किए दो गोल
भारत की ओर से ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम मैच में स्ट्राइकर मंदीप सिंह ने दो और हरमनप्रीत सिंह ने एक गोल किया। ब्रिटेन के लिए जेम्स गॉल और स्ट्राइकर एडम फोरस्टी ने एक- एक गोल किए।
मैच के शुरुआत में हरमनप्रीत ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई
सोमवार को ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम मैच में भारतीय टीम शुरुआत से आक्रामक रही। मैच के पहले मिनट में ही भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। उपकप्तान हरमनप्रीत ने बिना कोई गलती के इसे गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।
वहीं दूसरे क्वार्टर में बिट्रेन की ओर से 20 वें मिनट में जेम्स गॉल ने गोलकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। उसके बाद ब्रिटेन को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि कप्तान श्रीजेश ने इसे बचा लिया।
मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले मनदीप ने गोल कर टीम को जीत दिलाई
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में मिले पेनालटी कॉर्नर को स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने गोल में तब्दील कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। फिर मैच के 55 वें मिनट में ब्रिटेन के एडम फोरस्टी ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले मनदीप ने गोल कर टीम को 3-2 से विजयी बढ़त दिला कर मैच जीत लिया।