आखिर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हाथ मिलवा ही दिया
ग्वालियर। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ग्वालियर में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का हाथ दीप प्रजलित करते समय मिलवा ही दिया। श्री तोमर अपनी नजर दीप की तरफ किए रहे ओर श्री सिंधिया हाथ देखते रहे। आखिर परिवार के मुखिया की भूमिका मुख्यमंत्री ने निभाई है। बतादें कि श्री सिंधिया और श्री तोमर के बीच लंबे समय से शीत युद्ध छिडा हुआ है। देखना अब यह है कि इनकी दूरियां कम होती हैं या नहीं।