मध्यप्रदेश पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी अनंती ने आज एक मादा बच्चे को जन्म दिया
मां और नवजात बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। क्षेत्र संचालक ने बताया हथिनी और उसके बच्चे की निगरानी वन्यप्राणी चिकित्सक के द्वारा की जा रही है। नन्हें मेहमान के आने से PTR प्रबंधन में ख़ुशी का माहौल है।