Wed. Dec 18th, 2024

56.34 करोड़ में बनेगी सतपुली झील, 19 को सीएम करेंगे शिलान्यास

पौड़ी। जनपद पौड़ी के नगर पंचायत सतपुली स्थित बहुप्रतीक्षित झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 19 दिसंबर को सतपुली झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यालय से करीब से 52 किमी की दूरी पर पूर्वी नयार नदी के तट पर स्थित सतपुली झील के निर्माण कार्य के लिए सिंचाई खंड श्रीनगर द्वारा 56.34 करोड़ की योजना तैयार की है। अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा ने बताया के सतपुली की यह बहुद्देशीय झील होगी। जिसमें सिंचाई, पेयजल, नौका विहार, मत्स्य पालन के साथ-साथ पर्यटन की गतिविधियों के अनुरूप तैयार तैयार किया जाएगा। झील को 750 मीटर लंबा व करीब 82 मी की चौड़ाई में बनाया जाएगा। बहुद्देश्यीय झील के जलाशय की अधिकतम भंडारण क्षमता 59 हजार क्यूबिक मीटर होगी। बताया कि तैयार होने को बाद झील में वाटर लेबल अधिकतम चार मीटर होगा। जबकि योजना तैयार होने के बाद ओडल व ओडलसैंण को पेयजल सुविधा मुहैया कराई जाएगी

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अफसरों की बैठक ली। डीएम ने पुलिस, राजस्व, लोनिवि, विकास विभाग, शहरी विकास समेत सभी संबंधित विभागों को समन्वयक बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *