दून अस्पताल में मैनेजमेंट का अभाव के चलते सभी तंग हो रहे!..ऐसी मीटींगें किस काम की!
उत्तराखण्ड देहरादून राजधानी स्थित सूबे के सबसे बड़े कहे जाने वाले राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, देहरादून के हालात सुधरने की जगह बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जिसमें इस दून राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य का प्रभार प्रोफेसर/ डॉक्टर गीता जैन से नही सम्भल रहा है। दून हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी भी प्राचार्य डॉ गीता जैन की मीटिंगों एवं सिस्टम की चर्चा कर रहे हैं। यहां पर प्राचार्य कक्ष में रोज-.रोज की होने वाली मीटिंगों से डॉक्टर व स्टाफ कर्मी भी परेशान हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कई तरह कीव्यवस्थाएं बाधित हो रही है। यह मरीज तो परेशान है ही। अब यह के डॉ अधिकारी एवं कर्मचारी भी तंग नजर आ रहे हैं। सूत्रो की माने तो इस मीटिंगों से तो सबसे ज्यादा एमएस व डिप्टी एमएस तंग दिख रहे है। डॉक्टर कैसे मरीज को अपना समय दे…जरा सोचिए…?
सूत्रो की माने तो वही इस ’दून मेडिकल कॉलेज की न्यू ओपीडी ब्लॉक के पांचवें मंजिल पर प्राचार्य कक्ष में दिनभर 4.से 5 मीटींगें हो रही है । जिसका असर कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। साथ ही रोज रोज की प्राचार्य कक्ष में होने वाली मीटींगें में डॉक्टर अधिकारी एवं चिकित्सालय स्टाफ काम छोड़ छोड़ कर मीटिंगों की टेंशन लेकर घूम रहे हैं।