Fri. Nov 1st, 2024

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट

अनुभवी झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 157 रन पर आउट कर दिया. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर चार विकेट लिये. उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये. भारत पहला मैच गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है.

आक्रामक गेंदबाजी
भारत की ओर से आक्रामक गेंदबाजी की जा रही है. टीम अफ्रीकी टीम को शुरुआत से बांध कर रख रही है. अफ्रीकी ओपनर लेजली ली को अनुभवी झूलन गोस्वामी ने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर के पवैलियन वापस भेज दिया. लेजली सिर्फ चार रन बनाई थी. इसके बाद जब सुने लूइस और लारा वूल्वाड्ट कुछ संभल कर खेलना शुरू किया तभी टीम के 20 रन के स्कोर पर लारा छठे ओवर में मानसी जोशी की गेंद पर आउट हो गई. इसके बाद लूस और लारा गूडेल ने पारी को संभाली और कुछ टिककर खेलने की कोशिश की.

लूस और लारा की अच्छी पारी
लूस और लारा के बीच अच्छी खासी साझेदारी हो रही थी, तभी मानसी जोशी ने लूस का विकेट चटका दिया. लूइस 57 गेंदों में 36 रन की पारी खेली. हालांकि लारा गूडेल टिकी रही. एक समय जब वह 49 रनों के निजी स्कोर पर खेल रही थी और भारत के लिए खतरनाक होती जा रही थी, तभी हरमनप्रीत कौर ने सीधे उन्हें बोल्ड कर दिया.

झूलन और जोशी ने लिए दो-दो विकेट
भारत की ओर से अनुभवी झूलन गोस्वामी और मानसी जोशी ने अब तक दो-दो विकेट लिए हैं जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर को भी 1-1 विकेट मिला है. मानसी जोशी ने सबसे किफायती गेंदबाजी है. अब तक उनका इकोनोमी 3.29 है. वह 7 ओर की गेंदबाजी कर चुकी है. हालांकि दीप्ति शर्मा को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है लेकिन अब तक उसने सधी हुई गेंदबाजी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *