जसवंत हत्यारें ग्वालियर पुलिस की रिमांड पर हैं खालिस्तानी शूटर, हत्यारों का कनाड़ा कनेक्शन
ग्वालियर जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की 7 नवम्बर की रात को गोली मारकर हत्या करने वाले खालिस्तानी शूटर नवजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह की रिमांड आखिरकार पुलिस मिल ही गयी। पंजाब पुलिस विशेष सुरक्षा में दोनों शूटर्स को लेकर ग्वालियर के डबरा थाने पहुंची है। यहां दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
कनाड़ा और खालिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद पहले ही यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया था। पुलिस एक माह से इन शूटरों की मांग कर रही थी। लेकिन अब जाकर रिमाण्ड मिली है। हत्या की सुपारी कनाडा से मृतक के ही रिश्तेदार सतपाल सिंह ने दी थी। हत्या करने वाले शूटर खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के गुर्गे थे जो कि हत्या के 2 दिन के बाद पुलिस के हाथ लगे हैं।
7 नवम्बर को जसवंत की गोली मार की गयी थी हत्या
7 नवम्बर की शाम 7.30 बजे का समय था। डबरा में गोपालबाग सिटी निवासी जसवंतसिंह खाना खाकर बाहर टहल रहा था। तभी मोटरसाईकिल पर 2 युवक आये। दोनों ने जसवंत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फरार होगये। 37 सेकेण्ड की घटना और आरोपियों का चेहरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। घटना के पीछे 8 वर्ष पुरानी रंजिश है। दरअसल, जसवंत ने 5 फरवरी 2016 को अपनी पत्नी केममेरे भाई ग्वालियर के आदित्यपुरम निवासी सुखविंदर सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी। उसने सुखविंदर के पिता राजविंद और मां बलविंद कौर को भी गोली मारी थी। लेकिन वह बच गये थे। 13 वर्षीय हरमन कौर ने रेफ्रिजरेटर के पीछे छिपकर जान बचाई थी।