फेडरर की 13 महीने बाद वापसी:कतर ओपन में अपने पहले मैच में डेनियल इवांस से भिड़ेंगे; घुटने की सर्जरी की वजह से कोर्ट से दूर थे
टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर 13 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करेंगे। वे कतर ओपन में बुधवार को ब्रिटेन के डेनियल इवांस से भिड़ेंगे। फेडरर घुटने में दो सर्जरी की वजह से करीब एक साल से टेनिस नहीं खेल रहे थे। उन्होंने आखिरी बार 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला था।
3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं फेडरर
फेडरर और इवांस के बीच सेकंड राउंड का मुकाबला होगा। फेडरर को पहले राउंड में बाई मिला। वे 3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 29 मैच खेले हैं। इसमें से 26 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली।
फेडरर और नडाल जीत चुके 20-20 ग्रैंड स्लैम
वर्ल्ड नंबर-6 फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसमें 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन टाइटल शामिल हैं। राफेल नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की।
इवांस को 3 बार हरा चुके हैं रोजर फेडरर
इवांस कुल 3 बार फेडरर का सामना कर चुके हैं। इसमें से तीनों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 30 साल के इवांस ने मंगलवार को कतर ओपन के अपने पहले राउंड के मैच में फ्रेंच प्लेयर जेरेमी चार्डी को 6-4, 1-6, 6-2 से हराया था।
स्टेन वावरिंका हुए उलटफेर का शिकार
वहीं, साउथ अफ्रीका के क्वालिफायर लॉयड हैरिस ने सातवीं वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को 2 घंटे 40 मिनट चले मैच में 7-6 (3), 6-7 (6), 7-5 से हराकर उलटफेर किया। जबकि, छठी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने फिलिप क्राजिनोविच को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। इसके अलावा वासेक पोस्पिसिल और मार्टोन फुकसोविच भी अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब हुए।