10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से
शिक्षा विभाग की ओर से जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से कराई जाएगी। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से कराई जाएगी। साथ ही शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी। उन्होंने
सभी बीईओ को प्री बोर्ड परीक्षा कराने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि प्री बोर्ड के लिए सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में स्वयं प्रश्नपत्र बनाएंगे और पिछले वर्षों में बोर्ड में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्नपत्रों का भी इसमें समावेश करेंगे। जिले में इस बार हाईस्कूल में 9827 परीक्षार्थियों में संस्थागत 9649, व्यक्तिगत 223 और इंटरमीडिएट में 9409 परीक्षार्थियों में संस्थागत 9001 और व्यक्तिगत 408 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे