Wed. Jan 8th, 2025

मेले में रौब दिखा रहे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर मध्य प्रदेश  ग्वालियर व्यापार मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की जैसी वर्दी पहन कर रौब जमा रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उन पर मेले के झूला सेक्टर में राउंड लेने निकले असली पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो शक हुआ दोनों युवकों के साथ उनका दोस्त भी था तीनों को घेरकर पुलिस गोला का मंदिर थाने ले गई जहां पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड हैं दोस्त के साथ रौब जमाने के लिए एसटीएफ जैसी वर्दी पहनकर आए थे। वही पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वीओ- दरअसल ग्वालियर गोले का मंदिर थाना क्षेत्र ग्वालियर मेले में मेला कंट्रोल का स्टाफ राउंड लेने निकला था। झूला सेक्टर में अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा दहेली गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों एसटीएफ जैसी वर्दी और वैसे ही जूते पहनकर मेले में घूमते दिखे इनके साथ शिवम दुबे महलगांव वॉकी टॉकी लिए था। पहली नजर में पुलिस कर्मियों ने इन्हें एसटीएफ का जवान समझ लिया। इसलिए तीनों को रोककर पूछा कि उनकी ड्यूटी कहां है। इस पर तीनों सकपका गए। उनसे आईडी कार्ड और कंपनी का नंबर पूछा तो शिवम ने पल्ला झाड लिया बोला उसे कुछ नहीं पता वह अतिवीर और रवि शर्मा के साथ घूमने आया है। यह दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं। वॉकी टॉकी भी उन्ही का है। जिसके बाद असली पुलिस ने उन तीनो को मेले में बनाए गए अस्थाई मेला थाने पर ले आए और पूछताछ के बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा पर वर्दी का प्रतिरुपण का केस दर्ज किया है। और शिवम की भूमिका की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *