फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी के घर पर मारा छापा, GST इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तार
दाहोद गुजरात के दाहोद जिले में एक व्यापारी से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर एक स्थानीय साहूकार के परिसर पर छापेमारी की और दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को 7 लोग एक स्थानीय व्यवसायी के घर पहुंचे और कथित तौर पर आयकर चोरी के लिए छापेमारी करने का नाटक किया. आरोपियों ने स्थानीय लाइसेंसधारी साहूकार अल्पेश प्रजापति से ‘टैक्स चोरी का निपटारा’ करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की.
सुखसर पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में प्रजापति ने कहा है कि आरोपियों ने परिसर में दुकान में रखे आभूषणों की जांच की और आभूषण जब्त न करने और मामले को निपटाने के बदले में 25 लाख रुपये की मांग की. प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपियों से कहा कि उनके पास केवल 2 लाख रुपये नकद उपलब्ध हैं
उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी दो लाख रुपये लेकर चले गए. प्रजापति ने कहा, बाद में जब मैंने अपने एक रिश्तेदार को ‘छापेमारी’ के बारे में बताया तो उसने कहा कि यह फ्रॉड हो सकता है. मैंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.”
आरोपियों की पहचान भावेश आचार्य, अब्दुल सुलेमान, राकेश राठौड़, उमेश पटेल, मनीष पटेल, विपुल पटेल (वडोदरा का जीएसटी इंस्पेक्टर) और सूरत के नयन पटेल शामिल हैं. भावेश आचार्य अहमदाबाद पुलिस में आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत है.