Sat. Nov 16th, 2024

2021 रेनो ट्राइबर लॉन्च:नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे; जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल

रेनो इंडिया ने घरेलू बाजार में 2021 ट्राइबर एमपीवी को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि अब इसमें नया डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। डुअल टोन पेंट स्कीम के अलावा भी कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं।

यह पहले की तरह ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है।
यह पहले की तरह ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है।

 

रेनो ट्राइबर अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी और कंपनी अब तक इसके करीब 70 हजार यूनिट बेच चुकी है। आइए जानते हैं नई ट्राइबर की कीमत और फीचर्स के बारे में…

  • नई रेनो ट्राइबर 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर, इलेक्ट्रिक ब्लू, आइस कूल व्हाइट और नया ब्राउन शामिल हैं। ये सभी कलर डुअल-टोन कलर फॉर्मेट और ब्लैक रूफ में भी मिलेंगे लेकिन केवल टॉप-RXZ ट्रिम्स में। कंपनी ने फेयरी रेड कलर को ट्राइबर लाइनअप से हटा दिया है।
  • ब्लैक फिनिश्ड ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं और इसी में इंडिकेटर्स लगे हैं। ट्राइबर में कई नए फीचर्स भी मिलेंगे जैसे डुअल हॉर्न सेटअप, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि।
  • कंपनी ने इसमें किसी प्रकार का मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो क्विड और किगर में भी मिलता है। यह इंजन 72 पीएस और 96 एनएम का मैक्सिमम पावर-आउटपुट जनरेट करता है और इसे स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • उम्मीद की जा रही है कि ट्राइबर को जल्द ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन मिलेगा जो लगभग 100 पीएस का मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा। यह रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

नई ट्राइबर की प्राइस रेंज भी 10 हजार से 15 हजार रुपए तक बढ़ गई है। डुअल टोन वैरिएंट के लिए अलग से 17 हजार रुपए खर्च करना होगा।

ट्रिम मैनुअल एएमटी
RXE 5.3 लाख रु.
RXL 5.99 लाख रु. 6.5 लाख रु.
RXT 6.55 लाख रु. 7.05 लाख रु.
RXZ 7.15 लाख रु. 7.65 लाख रु.
डुअल टोन के लिए अतिरिक्त 17 हजार रुपए खर्च करने होंगे
सभी कीमतें एक्स-शोरूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *