एमपी बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी ,ग्वालियर भी शामिल
ग्वालियर ।मध्यप्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हुई है। 12 जिलों में और अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है।इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। इन 20 में से 9 जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। पहली सूची में रविवार रात को उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। वहीं, सोमवार को भाजपा ने 18 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी। जिसमें भोपाल नगर में रविन्द्र यती, भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा, उज्जैन ग्रामीण में राजेश धाकड़, गुना में धर्मेंद्र सिकरवार और शिवपुरी में जसमंत जाटव को संगठन की कमान दी गई है। इस तरह भाजपा अब तक कुल 20 जिलों में जिला अध्यक्षों के नाम जारी करजिले का नाम भाजपा जिला अध्यक्ष का नामग्वालियर से जय प्रकाश राजोरिया भोपाल नगर रविन्द्र यतीभोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणानीमच वंदना खंडेलवालदेवास राय सिंह सेंधवअशोक नगर आलोक तिवाखंडवा राजपाल सिंह तोमरश्योपुर शशांक भूषणमैहर कमलेश सुहानबुरहानपुर मनोज माने
शिवपुरी जसमंत जाटवपन्ना बृजेन्द्र मिश्रारतलाम प्रदीप उपाध्यायउज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतमजबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेलमऊगंज डॉ. राजेन्द्र मिश्राहरदा राजेश वर्मागुना धर्मेंद्र सिकरवारउज्जैन नगर संजय अग्रवालविदिशा महाराज सिंह दांग9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट
सोमवार रात को जारी 18 जिलों के अध्यक्षों में 9 रिपीट किए गए हैं। रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान दी गई है।
गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।शिवपुरी में जसमंत जाटव को जिलाध्यक्ष बनाने पर समर्थकों ने जश्न मनाया।शिवपुरी में जसमंत जाटव को जिलाध्यक्ष बनाने पर समर्थकों ने जश्न मनाया।क्षत्रपों की पसंद को प्राथमिकता
बीजेपी जिला अध्यक्षों के चयन में सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पसंद का ध्यान रखा गया है। सीएम के गृह जिले उज्जैन शहर में संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया है। उज्जैन शहर और ग्रामीण के अध्यक्ष सीएम डॉ. मोहन यादव के करीबी हैं।वहीं, विदिशा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद महाराज सिंह दांगी को कमान दी गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आने वाले पन्ना और छतरपुर में दोनों अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं।
शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जसमंत को 2023 में विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला था।