Sat. Jan 18th, 2025

जयप्रकाश राजौरिया को मिली ग्वालियर जिलाध्यक्ष की कमान, देखें पूरी लिस्ट

 ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी का क्रम तीसरे दिन भी चलता रहा। मंगलवार को भाजपा ने 12 जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष के पद की कमान सौंपी गई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 18 और सोमवार को दो नामों की घोषणा की गई थी।

इन जिलों में नियुक्त किए गए अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष नाम
शाजापुर रवि पांडे
जबलपुर नगर रत्नेश सोनकर
कटनी दीपक टंडन सोनी
ग्वालियर नगर जयप्रकाश राजोरिया
बालाघाट रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण रानी पटेल कुशवाह
अनूपपुर हीरा सिंह श्याम
दतिया रघुवीर शरण कुशवाह
दमोह श्याम शिवहरे
सागर श्याम तिवारी
डिंडोरी चमरू नेताम
शाजापुर रवि पांडे
सिंगरौली सुंदर शाह
भोपाल नगर रविंद्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
देवास रायसिंह सेंधव
खंडवा राजपाल सिंह तोमर
मैहर कमलेश सुहाने
श्योपुर शशांक भूषण
अशोकनगर आलोक तिवारी
नीमच वंदना खंडेलवाल
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
रतलाम प्रदीप उपाध्याय
पन्ना बृजेंद्र मिश्रा
शिवपुरी जसमंत जाटव
बुरहानपुर मनोज माने
छतरपुर चंद्रभान गौतम
गुना धर्मेंद्र सिकरवार
हरदा राजेश वर्मा
मउगंज डॉ. राजेंद्र मिश्रा
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
उज्जैन संजय अग्रवाल
विदिशा महाराज सिंह दांगी

अभय चौधरी का लेंगे स्थान

ग्वालियर शहर भाजपा के नये जिलाध्यक्ष अब जयप्रकाश राजोरिया होंगे। भाजपा हाईकमान ने देर शाम यह आदेश जारी किया है। राजोरिया वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय चौधरी का स्थान लेंगे। बीजेपी तीन बार में 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। सागर जिले को बीजेपी ने दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में महिला अध्यक्ष रानी पटेल कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पहली बार में दो, दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए।

दो जिला अध्यक्ष हुए रिपीट

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है सोमवार को घोषित हुए 18 जिलाध्यक्षों में से 9 रिपीट किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *