‘पत्नी ने बर्बाद किया, सारी जमीन बिकवाई, फिर प्रेमी संग हो गई फरार’, वीडियो बनाकर युवक ने दे दी जान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक युवक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी करने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक स्कूल बस का कंडक्टर था, उसने सोशल मीडिया के माध्यम से आत्महत्या के पहले एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि पत्नी ने उसकी सारी अचल संपत्ति बिकवा दी और इसके बाद वह प्रेमी के साथ चली गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पचोर थाना प्रभारी अभिलाष वर्मा ने बताया कि पचोर रेलवे ट्रैक के पास नेवच नदी से बालमुकुंद वर्मा नामक युवक को रिकवर कर गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बालमुकुंद को इलाज के लिए राजगढ़ रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले की जांच के दौरान सोशल मीडिया पर बालमुकुंद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बालमुकुंद ने ट्रेन के आगे कूदने से पहले आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है.
कोटा-इंदौर ट्रेन से टकराया, कई लोगों ने बनाया वीडियो
पुलिस के मुताबिक, बालमुकुंद वर्मा कोटा-इंदौर ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बताया जाता है कि वह नेवच नदी पर बाइक लेकर पहुंचा था. इसके बाद उसने पहले वीडियो बनाया और फिर ट्रेन के सामने कूद गया. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार कई लोगों ने बालमुकुंद का वीडियो भी बनाया. पुलिस और भी वीडियो खंगाल रही है. दूसरी तरफ बालमुकुंद की पत्नी और सुरेश नामक उसके प्रेमी को लेकर भी जांच कर रही है.