राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का पुराना विवाद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए फिर मुसीबत खड़ी कर सकती है. बीतें कई दिनों से सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली में गंदगी और सड़कों की हालत पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुराने मामले काे उठाते हुए मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है ‘मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव Narco Analysis/Polygraph Lie Detector टेस्ट हो… अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना… इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और खत्म कर देंगे’.