Sat. Jan 18th, 2025

फतेहपुर इलाज में नहीं मिला आराम तो डॉक्टर की कर दी पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना गाजीपुर क्षेत्र के ग्राम सोनकनबा में एक झोलाछाप डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना उस समय की है जब एक मरीज ने इलाज से राहत न मिलने के कारण डॉक्टर से गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

ग्राम सोनकनबा निवासी शिवपूजन ने अपने पेट में दर्द की शिकायत लेकर नरतौली गांव निवासी ओमप्रकाश नामक डॉक्टर से इलाज कराना शुरू किया था. ओमप्रकाश ने उसे पेट में पथरी होने का दावा करते हुए इलाज शुरू किया. हालांकि, दो महीने के उपचार के बावजूद शिवपूजन को कोई फायदा नहीं हुआ, जिससे वह काफी परेशान हो गया. शिवपूजन ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उसने इलाज के नाम पर उसे लगभग 30,000 रुपये ऐंठ लिए, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं मिला

जब शिवपूजन ने इलाज में लाभ न मिलने के बाद डॉक्टर से शिकायत की, तो ओमप्रकाश ने उसे डांट-फटकार लगानी शुरू कर दी. इस पर गुस्साए शिवपूजन ने ओमप्रकाश की जमकर पिटाई कर दी.पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया.

इस संबंध में थाना गाजीपुर के प्रभारी ने बताया कि शिवपूजन द्वारा मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो को ध्यान में रखते हुए मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले को लेकर अब पुलिस ने पूरी स्थिति की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सच्चाई को भी सामने लाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *