निज रेत का अवैध परिवहन करते 02 ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं 01 डम्पर जप्त।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2025 को ग्राम बरेठीखुर्द में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये गए 02 ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त कर पुलिस थाना अमायन की अभिरक्षा में खडा करवाया गया है एवं गाता रोड मेहगांव में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये गए 01 डम्पर को जप्त कर पुलिस थाना मेहगांव की अभिरक्षा में खडा करवाया गया है। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जावेगी। खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।