पुलिस विभाग में 900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, होनी चाहिए ये योग्यता, 10 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने कुल 933 पदों पर भर्तियां निकालने की घोषणा की है। इन पदों में सब-इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो उम्मीदवार पुलिस सेवा में शामिल होना चाहते हैं, वे ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।