युवाओं के लिए खुशखबरी.. 25 लाख लोगों को स्मार्टफोन देगी सरकार, कैबिनेट ने दी मंजूरी
महाकुंभ नगर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रयागराज में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में युवाओं को मुफ्त वितरण के वास्ते 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए अंतिम बोली सम्बन्धी दस्तावेज को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में हाथरस, कासगंज और बागपत के तीन जिलों में निजी—सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के तहत मेडिकल कॉलेजों को संचालित करने के लिए सफल बोलीदाताओं के चयन को मंजूरी दी।