जेके टायर में वीके मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
जेके टायर प्लांट में टेक्निकल डायरेक्टर विजय कुमार मिश्रा ने फैक्ट्री में ध्वजारोहण किया। उनके साथ प्लांट हेड सत्पथी और श्रीमती सत्पथी भी उपस्थित थे।
प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग हेड सीजीएम विजय सिंह और श्रीमती सिंह, जीएम कॉमर्शियल श्री और श्रीमती भार्गव, जीएम इंजीनियरिंग श्री और श्रीमती उत्तम, अकाउंट हेड विजय सिंह रजावत, आलोक शर्मा, वासु बाबू, इंदायत, गौरव, विष्णु और समस्त सिक्योरिटी स्टाफ ने 76वें गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया।