93 करोड़ से अधिक की संपत्ति…कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश, जानें कौन है काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा?
भोपाल भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आज सौरभ शर्मा भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे कोर्ट के बाहर ही दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।