Fri. Mar 14th, 2025

‘महाकुंभ’ वाली ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, जानिए किस फिल्म से करेंगी डेब्यू,

खरगोन  प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली और कजरारी आंखों के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई मोनालिसा की कहानी अब एक नई दिशा में जा रही है। महेश्वर की पारदी समाज की बेटी मोनालिसा भोंसले, जो नर्मदा तट पर माला और रुद्राक्ष बेचकर अपने परिवार का पालन करती थी, अब बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की चर्चा शुरू हो गई थी।

अब उन्हें फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में मुख्य भूमिका मिल गई है, जिसमें वह एक आर्मी अधिकारी की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने हाल ही में मोनालिसा से मुलाकात की और फिल्म के लिए एग्रीमेंट साइन करवाया। यह फिल्म मणिपुर, दिल्ली और लंदन में शूट की जाएगी, और इसकी शूटिंग फरवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग मार्च और अप्रैल में होगी, और यह अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *