Sun. Feb 23rd, 2025

‘बुरी तरह पिटे बीजेपी नेता..’ दौड़ा दौड़ाकर लात घूंसों से हुई पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाने के सपने संजो रहे छिंदवाड़ा के वार्ड 45 के पार्षद भूरा भावरकर को वार्ड के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बीती रात कहीं से लौट रहे पार्षद भावरकर को कुछ लोगों ने उनके वार्ड में घेरकर धुन दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं और अपने किसी समर्थक के साथ पार्षद गाड़ी पर जान बचाकर भागे। यह घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पार्षद भूरा भावरकर की शिकायत पर देहात थाने में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सरकारी जमीन पर आंगनवाड़ी भवन बनाने के नाम पर बन रहे भवन को लेकर पार्षद भावरकर व वार्डवासियों के बीच बीते दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था और अब मारपीट में बदल गया है।

छिंदवाड़ा के पार्षद भूरा भावरकर के साथ क्या हुआ?

छिंदवाड़ा के वार्ड 45 के पार्षद भूरा भावरकर को वार्ड के लोगों ने घेरकर जमकर मारपीट की। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच लात-घूसे चले और पार्षद अपनी जान बचाकर गाड़ी पर भागे।

पार्षद भूरा भावरकर पर मारपीट का आरोप क्यों लगा?

पार्षद भावरकर पर सरकारी जमीन पर आंगनवाड़ी भवन बनाने को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे वार्डवासियों के बीच गुस्सा था। इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।

क्या पार्षद भावरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है?

हां, पार्षद भावरकर की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन कुछ वार्डवासियों का आरोप है कि पार्षद पर कार्रवाई नहीं की गई।

बीजेपी पार्षद का वीडियो वायरल क्यों हुआ?

छिंदवाड़ा में पार्षद भूरा भावरकर की मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ लात-घूसे खाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गया है।

वार्ड वासियों ने पुलिस थाने में क्या प्रदर्शन किया?

वार्डवासियों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर देहात थाने में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को आरोपी माना जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ तीसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *