Sun. Feb 23rd, 2025

जमीन विवाद में हत्या, होटल मालिक पर लाठी, डंडा और हसिया से किए बार

सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम केमार में जमीनी विवाद में शालीमार होटल के संचालक की खेत में हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।ग्राम केमार निवासी मृतक के भतीजे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती शाम उनके चाचा प्रदीप सिंह पिता स्वर्गीय रामकृपाल सिंह (50) खेत पर गए थे। इस दौरान गांव के जितेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी सहित उनके भाई और घर की महिलाओं ने मिलकर उन पर लाठी, डंडा, हसिया और खुरपी से हमला कर दिया। चाचा की आवाज सुनकर उसने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन आरोपी उस पर भी हमला करने के लिए दौड़ पड़े। वह खेत से भागता हुआ घर आया और परिजनों को सूचना दी। वापस मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रदीप सिंह को उपचार के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार तिवारी परिवार और मृतक प्रदीप सिंह के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति बनी थी। जिसके बाद घात लगाकर आरोपियों ने बीती शाम प्रदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। रामपुर बघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर संदेहियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *