Mon. Apr 28th, 2025

25 मार्च को लॉन्च होगी वीवो X60 सीरीज, 55W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; जानिए कीमत-फीचर्स

भारत में वीवो की फ्लैगशिप X60 सीरीज स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च होंगे। कंपनी चीन में सीरीज के तीन स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब इसे भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी है। सीरीज में जिन तीन मॉडलों को लॉन्च किया गया है, उनमें वीवो X60 प्रो प्लस, वीवो X60 प्रो और वीवो X60 शामिल हैं। कंपनी भारत में या तो इन तीनों ही मॉडल को लॉन्च करेगा या शुरुआती तौर पर रेंज में कुछ मॉडल को भी जोड़ सकती है। वीवो ने फोन के बारे में बहुत ज्यादा तो नहीं बताया है लेकिन लॉन्च डेट जरूर कंफर्म कर दी है।

वीवो X60 सीरीज: भारत में कितनी होगी कीमत?

  • कंपनी ने मीडिया को आधिकारिक ईमेल भेजे हैं, जिसमें कहा गया है कि वीवो X60 सीरीज की भारत में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। टीजर पेज फ्लिपकार्ट ऐप और अमेजन पर लाइव हो गए हैं, यानी इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • वीवो X60 और वीवो X60 प्रो को पिछले साल दिसंबर में जबकि वीवो X60 प्रो प्लस को जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। यदि तीनों फोन भारत में आ रहे हैं, तो उन्हें टैक्स में कुछ अंतरों को छोड़कर कीमत चीनी बाजार जितनी ही रहने की संभावना है।
  • चीन में वीवो X60 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत लगभग 56,500 रुपए, वीवो X60 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 50,600 रुपए जबकि वीवो X60 की शुरुआती कीमत लगभग 39,300 रुपए है।

वीवो X60 प्रो प्लस, वीवो X60 प्रो और वीवो X60: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • तीनों फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलते हैं और इनमें 6.56-इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट के साथ आता है। वीवो X60 प्रो प्लस स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 660 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक के UFS3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वीवो X60 प्रो और वीवो X60 में 12 जीबी रैम स्टैंडर्ड है। दोनों फोन एक्सीनोस 1080 प्रोसेसर से लैस हैं। दोनों में ही 256 जीबी तक ऑनबोर्ड UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए, वीवो X60 प्रो प्लस एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें f/1.57 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f/2.08 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और f/3.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है। फ्रंट में, f/2.45 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है जो सेंट्रल होल-पंच कटआउट में लगा है।
  • वीवो X60 प्रो में भी एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.48 लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और f/3.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर शामिल है। पेरिस्कोप शूटर विशेष रूप से 5x ऑप्टिकल जूम और 60x सुपर जूम सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप लेजर ऑटोफोकस सेंसर से भी लैस है। सेल्फी लेने के लिए, फोन में f/2.45 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।
  • वीवो X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर साथ में फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है। इसके अलावा f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में f/2.45 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो वीवो X60 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh बैटरी मिलेगी। है। वीवो X60 प्रो प्लस में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4200mAh बैटरी मिलेगी। वीवो X60 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी मिलेगी। तीनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *