प्रतिभाओं का सम्मान सीएम डॉ. मोहन ने 89,700 विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की राशि किया ट्रांसफर, बोले- इस योजना से एक बेहतर पौध तैयार कर रहे
भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनके खातों में ट्रांसफर किया। प्रदेश के 89 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों खाते में राशि पहुंची है। 224 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर किया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मिली है। प्रत्येक प्रतिभाशाली छात्र को 25 हजार रुपए लैपटॉप खरीदने के लिए मिले हैं।