168 साल पुरानी जहांगीर मस्जिद पर चला बुलडोजर, रातों-रात किया गया जमीदोज, जानिए आखिर क्यों उठाया गया ये कदम?
मेरठ. 168 साल पुरानी जहांगीर मस्जिद पर बुलडोजर चलाकर रातों-रात जमीदोज कर दिया गया है. मस्जिद रैपिड रेल परियोजना और सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रही थी. जिसे पिछले कई दिनों से हटाने की कवायद की जा रही थी. जिसके शुक्रवार की रात मस्जिद को हटा दिया गया.