कैसा होता है पीएम सिक्योरिटी प्रोटोकॉल: जानिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की कैसी रहती है तैयारी
ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की होती है। एसपीजी गृह मंत्रालय की ब्लू बुक की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार करता है जिसके बाद प्रधानमंत्री की यात्रा से 3 दिन पहले एडवांस्ड सिक्योरिटी लाइजन आयोजित करता है। सुरक्षा व्यवस्था बांए दाएं और बीच में पीएम का बुलेट प्रूफ वाहन होता है। साथ ही पीएम के काफिले में दो बख्तरबंद और एक एंबुलेंस के साथ एक दर्जन से अधिक वहां रहते हैं। पीएम के काफिले में प्रधानमंत्री के वाहन के समान दो डमी कार शामिल होती है एक कार पर जैमर लगा होता है।