उत्तराखण्डबड़ी खबर उत्तराखंड त्यूणी में डीएम ने डेरा लगाकर सुनी जन समस्याएं ।
सीएम दौरे के पश्चात दुरस्त क्षेत्रों में जनमानस के लिए सगुम सुविधाएं स्थापित करने डीएम संविन बसंल ने आज भी त्यूनी में लगाया डेरा।
प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर हर वर्षों से लम्बित मांग एवं कई समस्याओं का निस्तारण किया।
विभिन्न स्त्रोतों से स्वास्थ्य में करोड़ों रूपए जुटाने के उपरान्त भी सुविधा उपलब्ध न होने पर सीएमओ से नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले माह भ्रमण से पूर्व सभी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कड़े शब्दों में कहा पत्र-पत्र मत खेलें, सीधे फाइल पर लें स्वीकृति
चिकित्सालय में उपकरण, सुविधाओं की मौके पर ही स्वीकृति, दी कई सौगात ।
नई अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे मशीन व मशीन के यूपीएस, तत्काल की स्वीकृत
लम्बी वेटिंग लिस्ट फेहरिस्त के दृष्टिगत अब माह में 2 दिन बैठेंगे मसूरी के रेडियोलॉजिस्ट,
महिला चिकित्सक लाने हेतु कल ही क्लास बी(उच्चीकरण) हेतु भेजेंगे प्रस्तावः
प्रसव कक्ष को बढाने तथा 02 से 04 बेड करने के निर्देश
चिकित्सालय को 5 नई इलेक्ट्रिक केटल, 15 हीटर की मौके पर दी स्वीकृति, प्रसव के दोरान महिलाओं को होती है आवश्यकता
वार्ड आया, सफाई कार्मिक रखने के निर्देश बजट की दी मौके पर ही स्वीकृत
08 वर्षों से चिकित्सालय में नही था सफाई कार्मिक डीएम ने मौके पर दी स्वीकृति
शौचालय जीर्णोद्धार निर्माण का एस्टीमेट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश
यहां के चिकित्सक , एएनएम और पैरामेडिक स्टाॅफ को आगामी 15 अगस्त पर राज्य स्तर पर सम्मानित करवाने के भी निर्देश।