करें भिंड कलेक्टर की कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप
भिण्ड मध्यप्रदेश मार्च 2025(मुकेश मिश्रा) कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 05 मार्च 2025 को शा.मा.वि. सरसई परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 3.30 बजे कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान परीक्षा समाप्ति समय से पूर्व परीक्षा समाप्त करने, परीक्षा केन्द्र पर शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक सहित कुल 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्ति हेतु बीईओ को निर्देशित किया है। कलेक्टर इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया । जो शिक्षक लापरवाही बरत रहे थे वो अपने दायित्वों के प्रति सजग होते नजर आ रहे हैं । कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष श्री विनोद कुमार शाक्य मा. शि. शा.उमावि. लहरौली, परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक श्री राजकुमार तिवारी मा.शि. शा.मा.वि. मधूपुरा, मा.शि. शा.मा.वि. गढ़ीसीता श्री अरुण कुमार महेश्वरी, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. कर्नेलपुरा श्री राजकुमार दिवाकर, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. भीकमपुरा श्रीमती रजनी दोहरे, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. कन्या लहरौली श्री गोकुल प्रसाद, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. मुचाई का पुरा श्री अमर सिंह, प्रा.शि. शा.मा.वि. बीसलपुरा श्रीमती कल्पना राजावत, प्रा.शि. शा.मा.वि. लहरौली श्रीमती अंजू शर्मा, प्रा.शि. शा.प्रा.वि. मडनई श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक अतिथि शिक्षक शा.मा.वि. सरसई श्री विश्वनाथ सिंह की सेवा समाप्त करने बीईओ को निर्देश दिए हैं।