भिंड भ्रूण हत्या के आरोप से बचने, महिला चिकित्सक ने मीडियाकर्मी पर कराई एफआईआर
भिण्ड भ्रूण हत्या के आरोपों से घिरी महिला चिकित्सक डॉ रेनू शर्मा की करतूत का वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मी पर उक्त महिला चिकित्सक ने झूठी एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद सोमवार को पत्रकार एकत्रित हुए और एसपी असित यादव से मुलाकात की.
इस दौरान पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर महिला चिकित्सक डॉ रेनू शर्मा पर क्रॉस मामला दर्ज कराने की मांग की। पीड़ित मीडिया कर्मी ने अपने आवेदन में कहा बीते 7 मार्च को डॉ रेनू शर्मा के क्लीनिक नई आबादी हाउसिंग पर महिला दिवस के मौके पर बात करने पहुंचा था. यहां स्टाफ ने डॉक्टर से मिलवाने की बात कही. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वह जैसे ही महिला चिकित्सक के केबिन की ओर गया, डॉ रेनू शर्मा एक महिला मरीजों से भ्रूण गिराने (भ्रूण हत्या) की बात कर रही थीं। जिस पर मीडियाकर्मी ने उक्त बातचीत का वीडियों बनाने की कोशिश की, वैसे ही डॉ रेनू शर्मा की नजर पड़ गई.