एनकाउंटर में मारा गया तीन राज्यों में वांटेड गैंगस्टर अमन साहू, पुलिस से हथियार छीनकर भाग रहा था
झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान उसने एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने लगा. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी.
राइफल छीनकर भागा तो मारा गया गैंगस्टर अमन साहू
यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. जानकारी के मुताबिक, रांची जाने वक्त पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया.
पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब अमन साव को रायपुर जेल से लाया जा रहा था.
14 अक्टूबर को रायपुर लाई थी पुलिस
अमन साहू पर रायपुर में रंगदारी के दो मामले दर्ज थे. वो पिछले साढ़े तीन महीने से रायपुर जेल में था. जानकारी के मुताबिक, 40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन साहू को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर 14 अक्टूबर को रायपुर लेकर आई थी. अमन साहू पर रायपुर में दो मामले दर्ज थे. छत्तीसगढ़ के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग केस में अमन साहू मुख्य आरोपी है. इसके अलावा पीआरए इंफ्रा कंपनी के सामने फायरिंग हुई थी, जिसमें भी अमन साहू का हाथ था.
बता दें कि हाल ही में झारखंड के हजारीबाग में NTPC के DGM की हत्या करने का आरोप गैंगस्टर अमन साहू पर लगा था.