Wed. Mar 12th, 2025

केकड़ी में बनास नदी में डूबे तीन दोस्तों का 19 घंटे बाद भी नहीं लगा कई सुराग, रेस्क्यू जारी

अजमेर के केकड़ी में बनास नदी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया था. हादसे में पांच युवक बोटिंग के दौरान नदी में डूब गए थे. खबर के मुताबिक़ 5 दोस्त घूमने गए थे, इस दौरान नदी में अचानक नाव पलटने से यह दुर्घटना हो गई. जिसके बाद दो युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन लड़के अब भी लापता हैं. लापता लड़कों के नाम  कालूराम मीणा, राजवीर मीणा और संदीप मीणा हैं.

एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद 

हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन 19 घंटे बीत जाने के बावजूद भी लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रयास कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरी गंभीरता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. ग्रामीण भी अपनी तरफ से बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.

मौके पर मौजूद है प्रशासन 

घटना की गंभीरता को देखते हुए केकड़ी के डिप्टी हर्षित शर्मा और सदर थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द लापता युवकों को खोजा जा सके. इस दौरान नदी के किनारे ग्रामीण और पीड़ित परिवार  भी मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *