Wed. Mar 12th, 2025

उत्तराखंड यहां रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्रैप टीम को मिलेगा ईनाम

रुद्रपुर। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की ट्रेप टीम ने बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। उसकी शिकायत टोलफ्री नंबर 1064 पर की गई थी। वह तहसील में नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार टोल फ्री नंबर पर मिली शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि उसका भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था और कमिश्नर कुमाऊं द्वारा उसके पक्ष में निर्णय दिया गया था। फैसले के बाद, जब उसने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय में संपर्क किया, तो रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने रिश्वत की मांग की। इसके बाद शिकायत की जांच की गई और सत्यता पाए जाने पर उसे ट्रेप टीम के हवाले कर दिया गया। इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षकों ने अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की। 11 मार्च 2025 को तहसील बाजपुर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *