ग्वालियर में परिवहन अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर में मृत पाए गए
मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग सौरभ शर्मा के यहां मिली अकूत सम्पत्ति के चलते लम्बे समय से देश भर मे चर्चा का विषय बना हुआ है. अब परिवहन विभाग के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विभाग के इकलौते एएसआईं धर्मवीर सिंह अपने निवास मे मृत पाए गए. वे ट्रांसपोर्ट विभाग मे फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे.
सुबह नहीं जागे तो अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ग्वालियर के कम्पू थाना इलाके में स्थित साऊथ वेंन्यु कैम्पस में रहते थे. उनके भाई अमर सिंह ने बताया कि वे रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. लेकिन सुबह जब वे नहीं जागे तो परिजनों ने आवाजें दीं, लेकिन उन्होंने किसी तरह की हरकत नहीं की . ASI धर्मवीर सिंह की मौत की खबर लगते ही परिवहन विभाग के अधिकारी और उनके रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. हालांकि मृतक के परिजन,पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों ने मीडिया से दूरी बना ली है. बताया गया कि
ASI धर्मवीर सिंह का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना था.
ASI धर्मवीर सिंह की मौत की खबर लगते ही परिवहन विभाग के अधिकारी और उनके रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. हालांकि मृतक के परिजन,पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों ने मीडिया से दूरी बना ली है. बताया गया कि
ASI धर्मवीर सिंह का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना था. थाना कंपू पुलिस मामले की विवेचना कर रही हैं. पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मृत्यु की वजह क्या हैं. उसके बाद ही जांच आगे बढ़ सकेगी. कुछ लोग इसे कोर्डिएक़ अरेस्ट का मामला मान रहे हैं .हालांकि परिजनों का कहना हैं कि उन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी.