Sat. Nov 2nd, 2024

नया क्लब जॉइन कर सकते हैं रोनाल्डो:युवेंटस ने चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद रोनाल्डो की ट्रांसफर फीस तय की, 252 करोड़ में बेच सकते हैं

युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे क्लब में जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवेंटस ने UEFA चैम्पियंस लीग में खराब परफॉर्मेंस के बाद रोनाल्डो को ट्रांसफर विंडो में रिलीज करने का सोचा है। उन्होंने इसके लिए ट्रांसफर फीस भी तय कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवेंटस टीम रोनाल्डो को करीब 252 करोड़ रुपए में बेच सकती है।

चैम्पियंस लीग कप जीतने के लिए युवेंटस में आए थे रोनाल्डो
रोनाल्डो 2018 में युवेंटस को जॉइन करने के बाद से क्लब के बेस्ट प्लेयर रहे हैं। उन्होंने क्लब के लिए अब तक 121 मैच में 92 गोल दागे हैं और 22 असिस्ट किए हैं। टीम ने उन्हें साइन करते वक्त कहा था कि वे चैम्पियंस लीग खिताब जीतना चाहते हैं, इसलिए रोनाल्डो को टीम में लिया था।

रोनाल्डो पहली बार लगातार 3 साल में QF नहीं पहुंच सके
हालांकि, रोनाल्डो के आने के बाद से युवेंटस की टीम लगातार तीसरे साल चैम्पियंस लीग के नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई है। जबकि, 2018 से पहले युवेंटस की टीम 4 साल में 2 बार UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। यह 15 साल में पहली बार है जब रोनाल्डो लगातार 3 साल में एक भी बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल (QF) में नहीं पहुंच सके।

एक सीजन में करीब 756 करोड़ रुपए कमाते हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो को युवेंटस में हर एक सीजन के करीब 756 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसमें से करीब 504 करोड़ रुपए 36 साल के रोनाल्डो को ग्रोस सैलरी के रूप में मिलता है। वहीं, करीब 252 करोड़ रुपए ट्रांसफर फीस के रूप में मिलता है। इसी वजह से क्लब को भी रोनाल्डो से काफी उम्मीदें थीं। वे डिलीवर भी कर रहे थे। हालांकि, कोरोना की वजह से उन्हें रोनाल्डो की फीस देना महंगा पड़ रहा है।

युवेंटस ने रोनाल्डो को करीब 869 करोड़ रुपए में साइन किया
युवेंटस जल्द ही रोनाल्डो के क्लब में भविष्य को लेकर मुलाकात कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लब रोनाल्डो को उनके मौजूदा टर्म्स एंड कंडिशन पर साइन नहीं करना चाहती। इसमें क्लब के मुताबिक सैलरी कैप शामिल है। युवेंटस ने रोनाल्डो को करीब 869 करोड़ रुपए में साइन किया था।

रोनाल्डो करियर में अब तक 767 गोल दागे ​​​​​​​चुके
​​​​​​​रोनाल्डो ने करियर में अब तक 767 गोल दागे हैं। युवेंटस के अलावा उन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए 438 मैच में 450 गोल दागे। वहीं, मैनचेस्ट यूनाइटेड के लिए 292 मैच में 118 गोल किए। इसके अलावा स्पोर्टिंग सीपी के लिए 31 मैच में 5 गोल दागे। पुर्तगाल नेशनल टीम से खेलते हुए उन्होंने 170 मैच में 102 गोल दागे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *