आउट सोर्स कर्मियों का हल्लाबोल, मुख्यमंत्री के नाम दिया 8 सूत्रीय ज्ञापन
ग्वालियर मध्य प्रदेश प्रदेश में आउटसोर्सिंग अव्यवस्था के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया गया है। ग्वालियर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे गए। ग्वालियर में मध्यप्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर ज्ञापन सोते हुए आउट सोर्स कर्मचारियों की 08 सूत्रीय मांगों को रखा।
मध्यप्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह का कहना ही कि आउटसोर्स कर्मचारी के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और उनके हित से जुड़ी हुई प्रमुख मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि जिला स्तर पर ज्ञापन सौंप गए हैं। यदि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आउटसोर्स संविदा कर्मचारीयो के जरिए बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।