मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव, आज कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, क्या होगी बारिश? पढ़े IMD का नया अपडेट
इन दिनों मध्य प्रदेश के मौसम के 2 रंग देखने को मिल रहे है।एक तरफ बादल बारिश की स्थिति बनी हुई है तो दूसरी तरफ तापमान बढ़ने के साथ हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है।
आज शुक्रवार उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, चंबल संभाग में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। 2 दिनों तक तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी हालांकि इसके बाद फिर एक बार तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बादल छा सकते हैं और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
शुक्रवार शनिवार को कैसा रहेगा मौसम
आज शुक्रवार को उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी,अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में तेज गर्मी के साथ कहीं कहीं गर्म हवाएं चल सकती है।शनिवार रविार को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और दिन-रात के तापमान में गिरावट होने के साथ बादल बारिश की स्थिति बन सकती है। खासतौर पर बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुरना, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है