Sat. Apr 26th, 2025

41वें मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ का रास्ता क्लीयर करना चाहेगी MI, वापसी के इरादे से उतरेगी SRH, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन https://www.bhaskarhindi.com/sports/ipl-2025-mi-vs-srh-rajiv-gandhi-stadium-pitch-report-match-preview-cricket-news-1134584

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत टूर्नामेटं के इतिहास के सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम करने वाला है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। बता दें, मौजूदा सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ने वाली है। पिछली बार सनराइजर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।

मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद खेले गए 9 मैचों में 2 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पर है। अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें बचे सभी मैचों में जीतना होगा। साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर होना होगा। वहीं, 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। जिनमें उन्हें 4 जीत हासिल हुई है। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के छठे स्थान पर काबिज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *