Sat. Apr 26th, 2025

राशन कार्ड धारकों के लिए खबर, 4 दिन में पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन का लाभ, कटेगा लिस्ट से नाम! जानें प्रक्रिया

मध्य प्रदेश व दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है।राज्य सरकार ने ई-केवाइसी कराने की लास्ट डेट 30 अप्रैल तय की है।यदि कोई राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि तक KYC नहीं करवाता है, तो ऐसे सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जायेंगे। उन सदस्यों को खाद्यान्न वितरण से वंचित कर दिया जायेगा।

यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की आवश्यकता नहीं है। लाभुक जहां है, वहीं से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड धारक 4 दिन में पूरा कर लें ये काम

मध्य प्रदेश के राशन कार्ड हितग्राही 30 अप्रैल तक ई-केवायसी करा लें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। समय-सीमा में समस्त पात्र हितग्राहियों की eKYC न होने पर हितग्राहियों को खाद्यान्न लेने में कठिनाई हो सकती है। eKYC के दौरान परिवार के किसी सदस्य की मुत्यु होने, स्थायी रूप से प्रवास पर जाने एवं डुप्लीकेट होने पर एम राशन मित्र पोर्टल पर स्थानीय निकाय के लॉगिन से विलोपन हेतु प्रविष्टि की जाएगी।

राशन कार्ड धारकों के लिए क्यों जरूरी eKYC

राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है।KYC प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं।फर्जी राशन कार्ड अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा।eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।

राशन कार्ड का e-KYC प्रोसेस?

  • सबसे पहले e-KYC करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली वेबसाइट पर जाएं।
  • e-KYC करने के लिए यहां अपने राज्य को सिलेक्ट करें।
  • होमपेज पर सर्विस ऑप्शन शो होगा या आप राशन कार्ड मेनू ऑप्शन देख सकते हैं।
  • यहां “राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी” का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर को एंटर करें।
  • परिवार के मुखिया या राशन कार्ड जिसके नाम से बना हुआ है उसका आधार नंबर दें।
  • वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक्ड फोन नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद सभी जानकारी को एंटर कर दें और फिर e-KYC प्रोसेस पूरा होने का मैसेज आ जाएगा।

मोबाइल से कैसे करें e-KYC

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘मेरा KYC’ और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करें।
  • एप खुलने पर अपना राज्य चुनें, मान लीजिए आप Delhi या एमपी चुनते हैं।
  • इसके बाद Verify Location का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आधार नंबर enter करना है, OTP आएगा।
  • OTP और Captcha Code डालें ।
  • अब आपकी डीटेल आएगी और नीचे Face eKYC का बटन दिखेगा।
  • क्लिक करते ही मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा
  • गोल घेरे में अपना चेहरा करें और पलक झपकाएं, घेरा हरा होते ही ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *