श्योपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर और कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत
श्योपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दो अलग अलग जगह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहला सड़क हादसा जिले के मानपुर थाना इलाके के हीरापुर झरेर पुलिया के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.दूसरा हादसा मानपुर थाना इलाके भोगिका और सामरसा चौकी के बीच में हुआ जहां कार चालक ने बाइक सवार युवक की बाइक में टक्कर मार दी.
घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर हालात में उसे कोटा रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी कोटा में मौत हो गई. अब पुलिस ट्रैक्टर चालक और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों की तलाश में जुट गई है।हालांकि टक्कर देने वाले वाहनों की पहचान नहीं हो सकी है।मौके पर मौजूद लोगों ने यह हादसा होते देखा है पुलिस ने उनके आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के अधीन आने वाली दुर्गापुरी चौकी अंतर्गत हीरापुर झरेर पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार माखन गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर(25)निवासी लाड़पुरा और रंजीत बंजारा पुत्र बाबू बंजारा (30) निवासी पोकड़ थाना मानपुर जिला श्योपुर को जोरदार टक्कर मार दी.जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं दूसरी ओर भौगिका सामरसा चौकी के पास कार चालक ने बाइक सवार युवक भोला शाह पुत्र शिब्बू शाह (24) निवासी छांड राजस्थान को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में श्योपुर जिला अस्पताल में उसे कोटा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान भोला शाह ने दम तोड़ दिया. तीनों युवकों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रैक्टर चालक और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों वाहनों की तलाश शुरू कर दी गई है.