Mon. Nov 25th, 2024

पैट कमिंस बोले- नीलामी में महंगा बिकने से खिलाड़ी पर होता ज्यादा दबाव

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में महंगा बिकने से पड़ने वाले दबाव के बारे में बात की है. आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये में बिके पैट कमिंस ने कहा है कि नीलामी में महंगा बिकने से खिलाड़ी पर दबाव होता है.

नीलामी में महंगा बिकने से गेंद अचानक ज्यादा स्विंग नहीं होने लगती- कमिंस

आईपीएल 2021 के आगाज़ से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “आप कहीं पर भी पेशेवर क्रिकेट खेलें, आप पर दबाव रहता है. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करके मैदान पर उतरते हैं तो उसे फिर से दोहराने का दबाव होता है, और अगर आप खराब प्रदर्शन कर के आते हैं तो आप पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होता है.”

पैट कमिंस ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि नीलामी से अलग तरह का दबाव आता है, लेकिन हम इससे सामंजस्य बैठाने की कोशिश करते हैं. आप को ज्यादा पैसों में खरीदा गया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि गेंद अचानक ज्यादा स्विंग करने लगेगी या विकेट अचानक से हरी हो जाएगी या बाउंड्री बड़ी हो जाएगी. मैं केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करता हूं कि मैं और बेहतर कैसे कर सकता हूं.”

सबसे महंगे खिलाड़ी थे पैट कमिंस

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस आईपीएल की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, अब साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस आईपीएल की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें इस साल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *