वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन:2 साल की वारंटी के साथ आएंगे वनप्लस 9 सीरीज स्मार्टफोन, 23 मार्च को होंगे लॉन्च; जानिए कीमत और फीचर्स
वनप्लस अपनी फ्लैगशिप 9 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इन्हें 23 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी इसके बारे में कई खुलासे कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की कि वनप्लस 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 9 और 9 प्रो की कीमत 45-55 हजार रुपए तक हो सकती है।
हाल ही में कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने घोषणा की कि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 1 साल की वारंटी की बजाए, वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन पर खरीदारों को 2 साल की वारंटी दी जाएगी। लाउ ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये वारंटी सिर्फ चीनी ग्राहकों को मिलेगी या फिर दुनियाभर के ग्राहकों को मिलेगी। हालांकि कंपनी का यह फैसला अन्य निर्माताओं के लिए चुनौती पैदा कर सकता है क्योंकि ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता अपने फोन के साथ सिर्फ एक साल की वारंटी देते हैं।
वनप्लस 9 सीरीज: यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 9 5G में 6.5 इंच का FHD+ एमोलेड स्क्रीन दिया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। जबकि वनप्लस 9 प्रो 5G में 6.67 इंच का एमोलेड QHD+ स्क्रीन दिया जाएगा, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
- अंडर द हुड वनप्लस 9 और 9 प्रो दोनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, जबकि वनप्लस 9 लाइट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन के 12 जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज, ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आने की उम्मीद है।
- कैमरे की अगर बात करें तो फोन का 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वनप्लस 9 में हैजलब्लेड (Hasselblad) ब्रांडेड रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 अल्ट्रावाइड स्नैपर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सुपरवाइड सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी की अगर बात करें वनप्लस 9 5G और 9 प्रो 5G में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीं प्रो मॉडल 50W के वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। संभावना है कि स्टैंडर्ड वैरिएंट 30W चार्जिंग के साथ आ सकता है।