Mon. Nov 25th, 2024

भारत-इंग्लैंड चौथा टी-20 आज:दो साल में पहली सीरीज हारने का खतरा, तेवतिया कर सकते हैं डेब्यू, सैनी को मौका संभव

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला गुरुवार शाम 7ः00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से भारत लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकते हैं।

भारत ने पिछले दो मुकाबलों में बतौर पेसर भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया था। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तीसरे पेसर की भूमिका निभाई थी। इन तीनों गेंदबाजों की स्पीड 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस-पास रहती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे फास्ट गेंदबाजों को उतारने का फायदा मिला है। दोनों ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दे सकती है। सैनी 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

चहल की जगह आ सकते हैं तेवतिया
शार्दूल ठाकुर लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। अगर वे बाहर होते हैं तो निचले क्रम में बैटिंग में समर्थ गेंदबाज की जरूरत होगी। राहुल तेवतिया यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। इस स्थिति में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है। तेवतिया को मौका मिला तो वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मैच में डेब्यू किया था।

पावर-प्ले का प्रदर्शन सुधारना जरूरी
भारत ने तीन मैचों में पावर-प्ले के कुल 18 ओ‌वर में 96 बनाने में 7 विकेट गंवाए हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 18 ओ‌वर में दो विकेट खोकर 151 रन बनाए। तीसरे मुकाबले में भारत ने पावर-प्ले के 6 ओवर में सिर्फ 24/3 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने 57/1 रन बना दिए। दूसरे टी-20 में भारत का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। उस मैच में भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 44 रन बनाए। पहले मैच में भारत ने 6 ओवर में 22/3 रन बनाए वहीं, इंग्लैंड ने 50/0 रन बनाए।

इस सीरीज में अब तक टॉस की भूमिका काफी अहम रही है। तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है। भारत ने पहले और तीसरे टी-20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 124/7 और 156/6 का स्कोर बनाया। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 164/6 का स्कोर बनाया। यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीमों को होड़ में बने रहना है तो 180 प्लस का स्कोर बनाना ही होगा। इसके बावजूद जीत की गारंटी नहीं होगी, क्योंकि रात में हल्की ओस में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *