ग्वालियर में कांवरियों पर कहर!बेकाबू कार ने ली एक ही परिवार के 4 कांवरियों की जान
शहर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शीतला मंदिर तिराहा पर दर्दनाक हादसा हुआ। भदावना से कांवर भरकर लौट रहे कांवरियों के जत्थे में एक तेज़ रफ्तार कार आ घुसी और कई लोगों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी सहरिया आदिवासी समुदाय से आते थे और मजदूरी एवं खेती-किसानी कर अपने परिवारों का पेट पालते थे। हादसे में बाबा गोसाई और प्रहलाद बंजारा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मृतकों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि यह कोई आम हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है। उन्होंने लखपत सिंह किरार पर आरोप लगाया है कि उसी ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया और इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई।
परिजनों का दावा है कि कार से टक्कर से पहले गोली चलने की आवाज आई थी। इसके बाद ही कांवड़ियों को कुचला गया
