Fri. Jan 16th, 2026

MP चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, यात्रियों ने कराई डिलीवरी, मां-बच्चा दोनों सुरक्षित

मध्य प्रदेश से चलती ट्रेन में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबर सामने आई है। दमोह की रहने वालीं रोशनी गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहीं थीं, गाड़ी ग्वालियर के आस-पास थी कि तभी उन्हें पेट में भयंकर दर्द होने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन में सवार महिला यात्रियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली और बिना किसी डॉक्टर के सुरक्षित डिलीवरी कराई।

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम रोशनी है, जो मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बेलखेड़ी गांव की रहने वाली है। वह गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर निजामुद्दीन से दमोह की ओर यात्रा कर रही थी। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के पास पहुँची, रोशनी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस को दी।

लेकिन, तब तक मामला गंभीर हो चुका था और महिला को तत्काल मदद की जरूरत थी। दर्द की पीड़ा को देखते हुए कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली और सफल डिलीवरी कराई। इसके बाद गाड़ी स्टेशन पर रुकी तो रेलवे पुलिस और महिला स्टाफ पहुंचा। महिला को सुरक्षित उतारकर ग्वालियर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की निगरानी में रोशनी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि महिला और नवजात की हालत सामान्य है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed