Fri. Jan 16th, 2026

बागेश्वर धाम टेंट हादसा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया वादा, मृतक के परिवार को सौंपी 7.68 लाख की चढ़ोत्तरी

रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ था। 3 जुलाई को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण धाम में लगा एक टेंट गिर गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नंदनगर चौरी निवासी श्यामलाल कौशल की मृत्यु हो गई। इस हादसे में उनकी बेटी सौम्या सहित कई अन्य श्रद्धालु भी घायल भी हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे

इस दौरान उन्होंने मृतक के परिवार की मदद के लिए उस दिन धाम में प्राप्त चढ़ोत्तरी की पूरी राशि उनके परिजनों को सौंपने का वादा किया। अपने वादे को निभाते हुए, बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने 3 जुलाई को प्राप्त 7 लाख 68 हजार 840 रुपये की दान राशि मृतक श्यामलाल कौशल की पत्नी और परिजनों को ग्रामीणों की उपस्थिति में उनके घर जाकर सौंप दी। हादसे के वक्त श्यामलाल कौशल अपनी बेटी और दामाद के साथ बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए धाम पहुंचे थे। सुबह आरती के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जिससे बचने के लिए वे टेंट के नीचे खड़े हुए। तभी तेज हवाओं के कारण टेंट का एक पोल टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन श्यामलाल कौशल की जान नहीं बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed